बागपत, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गन्ना भुगतान की समस्या को लेकर सभी राजनीतिक दल, किसान संगठन आक्रामक हुए है। चुनाव से पहले यह मुद्दा गरमाता जा रहा है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के अनुसार, रविवार को रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक में जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतिया ने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर रालोद द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी। जिला पंचायत सदस्य एवं रालोद के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि, सरकार की गलत नीतियों से जनता परेशान है, और उन्हें राहत देने की जरूरत है।
पूर्व विधायक गजेंद्र मुन्ना व वीरपाल राठी, नीरज पंडित, विश्वास चौधरी, अरुण तोमर उर्फ बोबी, सुबोध राणा, राजू प्रधान, ओमबीर सिंह, कवरपाल हुड्डा और नरेश प्रधान आदि मौजूद रहे।
आपको बता दे, गन्ना भुगतान के मामले को लेकर विपक्ष और किसान संघटनों ने सरकार को घेरा है। किसानों का कहना है की गन्ना भुगतान नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही चीनी मिलों का दावा है की चीनी बिक्री में कमी आने से वे राजस्व जमा नहीं कर पा रहे और गन्ना भुगतान करने में विफल हुए है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link