पोंडा: अनमोड (गोवा) और रामनगर (कर्नाटक) के बीच मुख्य सड़क बंद होने से गोवा से कर्नाटक में ले जा रहा गन्ना परिवहन प्रभावित हुआ है। अनमोड से खानापुर तक की वैकल्पिक सड़क भी शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच बंद रहती है और अगर कोई ट्रक शाम 6 बजे के बाद पहुंचता है, तो गन्ने से लदे ट्रकों को पूरी रात अनमोड में खड़ा करना पड़ता है।
कर्नाटक ने अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर खानपुर से अनमोड़ तक सड़क मार्ग का काम शुरू किया था। जिसके चलते अनमोड से कर्नाटक जाने वाले वाहनों को अनमोड से खानापुर तक बीच में जंगल के रास्ते से गुजरना पड़ता है। लेकिन शाम 6 बजे से 6 बजे के बीच यह सड़क बंद रहने से रात वहीं बितानी पड़ती है।अगर ट्रक समय पर कारखाने में पहुंच जाते हैं, तो उन्हें जल्दी से उतार दिया जा सकता है और अतिरिक्त यात्रा कर सकते हैं। लेकिन सड़क बंद होने से यात्रा की दूरी 10 किमी बढ़ गई है। उन्होंने पहले ही खानापुर की मिल को 19,932 टन, साथ ही महाराष्ट्र के चंदगढ़ तालुका में 14,00 और 880 टन गन्ना पेराई के लिए भेजा है।