शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश: रोजा चीनी मिल के क्षेत्र में गन्ने का रकबा काफी मात्रा में बढ़ गया है। इसलिए मिल प्रबंधन ने मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है। इसी सिलसिले मे ग्रुप के एडवाइजर सीबी पटोदिया ने चीनी मिल का निरीक्षण किया।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अभी चीनी मिल की पेराई क्षमता 50 हजार क्विंटल प्रतिदिन है। पेराई सत्र समाप्त होने के बाद मिल का विस्तारीकरण शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। पेराई क्षमता बढ़ने से किसानों को फायदा होगा, और साथ ही रोजगार का अवसर भी बढ़ने की उम्मीद है। ग्रुप डायरेक्टर ने चीनी मिल में गन्ना तौलने आए किसानों से भी मुलाकात की। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अध्यक्ष मुनेश पाल सिंह, अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना बृजेश शर्मा, चीफ इंजीनियर इंद्रजीत कालरा, अशोक मित्तल आदि मौजूद रहे।