चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने के लिए 400 करोड़ का आवंटन…

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार गन्ना किसानों को राहत देने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है, अब सरकार द्वारा 400 करोड़ की लागत से पनियाड़ स्थित सहकारी चीनी मिल की टीसीडी क्षमता को 2000 से 5000 टीसीडी तक बढाये जाने के प्रयास किये जा रहे है। जल्द ही इथेनॉल 100 केएलपीडी व कोजनरेशन 25 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्लांट लगाया जाएगा। सरकार द्वारा की गई इस पहल से गन्ना किसानों को भी उनकी फसल का अच्छा दाम मिलेगा और फसल भी सही समय पर पेराई के लिए जाएगी। सरकार के इस कदम का किसानों ने स्वागत किया है।

क्षेत्र में तकरीबन 90 लाख क्विंटल गन्ने की पैदावार होती है, जबकि शुगर मिल में गन्ने की पेराई की क्षमता कम होने के कारण किसानों को हर बार परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार द्वारा शुगर मिल की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार द्वारा क्षमता को बढ़ाने के लिए 400 करोड़ पर मंजूर किए गए हैं। मिल की क्षमता कम होने के चलते किसानों को कई-कई दिनों तक अपनी फसल को खड़े रखना पड़ता था। इके चलते कई बार फसल को नुकसान भी होता था, लेकिन अब किसानों को ज्यादा समय तक नहीं रुकना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here