चंडीगढ़: कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण परेशान पंजाब के गन्ना किसानों को राहत मिली है। कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सहकारी चीनी मिलों को 50 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
राज्य के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री के फैसले के बाद 50 करोड़ रुपए तुरंत शुगरफेड को जारी कर दिया गया। शुगरफेड ने इस राशि को चीनी मिलों को ट्रांसफर किया है ताकि वे किसानों के बकाये का चुकता कर सकें और वर्तमान परिदृश्य में किसानों को राहत मिल सके।
रंधावा ने कहा कि इससे न केवल गन्ना किसानों को काफी राहत मिलेगी, बल्कि राज्य सरकार के फसल विविधीकरण के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.