मंडल में चीनी मिलों पर 850 करोड़ रुपये बकाया: भाकियू वर्मा

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: भाकियू वर्मा ने चीनी मिलों द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तत्काल करने की मांग की। भाकियू वर्मा के कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि, मंडल की चीनी मिलों पर 850 करोड़ रुपये बकाया है। सहारनपुर की चीनी मिलों पर करीब 210 करोड़ रुपये अभी भी बाकी है। उन्होंने कहा, चीनी मिलों से गन्ना भुगतान न मिलने के कारण गन्ना किसान भारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहारनपुर मंडल की 19 चीनी मिलों पर पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान पर लगा ब्याज 1700 करोड़ रुपये भी बकाया है जिसे दिलाने के लिए भाजपा की योगी सरकार चुप्पी साधे बैठी है। सहारनपुर जिले की चीनी मिलों पर 650 करोड़ रुपये ब्याज बकाया है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित नीरज कपिल, प्रदेश सचिव रिशिपाल गुर्जर, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद जहीर तुर्की, जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here