कप्तानगंज चीनी मिल चलवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता: डीएम

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: कप्तानगंज चीनी मिल फिर शुरू होने की संभावना बनी हुई है। किसान दिवस की बैठक में किसानों के सवालों का जवाब देते हुए डीएम उमेश मिश्रा ने आश्वस्त किया था कि, कप्तानगंज चीनी मिल चलवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। किसानों के अनुसार, यह मिल शुरू होने से इस इलाके का तेजी से विकास हो सकता है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, कप्तानगंज चीनी मिल के विषय में डीएम ने बुधवार की बैठक में सभी किसानों को आश्वस्त किया कि चीनी मिल से संबंधित किसानों का कोई भी नुकसान नहीं होने और मिल को पुनः चालू कराने का प्रयास उनकी प्राथमिकता के बिंदुओं में है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारण करें। कप्तानगंज की चीनी मिल करीब दो साल से बंद है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद मिल प्रबंधन ने किसानों का बकाया भुगतान करना भी शुरू कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here