रूपये में गिरावट जारी, निफ्टी 24 और सेंसेक्स 70 अंक गिरा

चीनी मंडी, कोल्हापुर: आज भी निफ्टी ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन की स्थिर शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गई है |
निफ्टी 1.40 अंक गिरकर 11,690.50 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा | सेंसेक्स की बात करें तो इसने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की | यह 1.83 अंक बढ़कर 38,724.76 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा |
फिलहाल निफ्टी 26.95 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 11,664.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है | सेंसेक्स में भी गिरावट है और यह 53.25 अंक गिर कर 38,669.68 के स्तर पर फिलहाल कारोबार कर रहा है |
रुपये में रिकॉर्ड गिरावट:
रुपये में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है | आज भी रुपये ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है |  इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यह एक डॉलर के मुकाबले 70.81 के स्तर पर पहुंच गया है |
यह पहली बार है, जब रुपया इस स्तर पर पहुंचा है | रुपये ने आज शुरुआत 70.63 के स्तर पर की थी. लेकिन शुरुआती कारोबार में इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है  और रुपया 70.81 के स्तर पर पहुंचा है |
SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here