मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर रहकर 71.82 पर खुला।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत से रुपया प्रभावित हुआ है।
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ पहली बार होने वाली केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल की बैठक से कारोबारियों के सावधानी भरे रुख से भी रुपया पर दबाव देखा गया।
बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे के सुधार के साथ 71.68 पर बंद हुआ था।