मुंबई, 28 नवंबर:शुरुआती कारोबार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 70.89 के स्तर पर खुला।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने एवं अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये में गिरावट देखी गई है। लेकिन घरेलू शेयर बाजारों की बेहतर शुरुआत से यह गिरावट थम गई।
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे के सुधार के साथ 70.79 पर बंद हुआ था।