मुंबई, 20 दिसंबर (भाषा) शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर 70.63 पर खुला।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और घरेलू बाजारों के कमजोर रुख के कारण रुपये में गिरावट देखी गई है।
हालांकि कच्चे तेल की घटती कीमतों और विदेशी पूंजी के ताजा निवेश से यह गिरावट थम गई। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 70.39 पर बंद हुआ था।
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 1,209.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 481.46 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
ब्रेंट कच्चा तेल 1.31 प्रतिशत घटकर 56.49 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।