मुंबई, सात दिसंबर: घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त और अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 46 पैसे सुधरकर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों एवं बैंकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और विदेशी पूंजी निवेश के चलते रुपये को समर्थन मिला।
डॉलर के मुकाबले बृहस्पतिवार को रुपया 44 पैसे गिरकर 70.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला।
इस बीच, प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 72.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 389.78 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।