मुंबई, पांच अक्टूबर (PTI) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा आने से पहले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की मजबूती के साथ 73.52 पर खुला।
मुद्राकारोबारियों के अनुसार सरकार के पेट्रोलियम की कीमतों में कटौती करने से भी रुपया मजबूत हुआ है। इसके अलावा निर्यातकों की डॉलर की बिकवाली करने एवं अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने का लाभ भी रुपया को मिला है।
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे यानी 0.33% टूटकर 73.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।