शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे मजबूत

मुंबई, 27 सितंबर (PTI) रुपये में लगातार सुधार जारी है। बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूती के साथ 72.38 पर खुला।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार रुपये में गिरावट को थामने के लिए सरकार द्वारा चुनिंदा सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाने से रुपये को संबल मिला है।
सरकार ने बुधवार को 19 वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था। इसमें विमान ईंधन, एयर कंडीशनर इत्यादि शामिल हैं। गौरतलब है कि कच्चे तेल के बढ़ते दामों और रुपये के एतिहासिक निचले स्तर पर चले जाने से चालू खाते का घाटा लगातार बढ़ रहा है। सरकार ने बयान में कहा है कि बढ़ा हुआ शुल्क 26-27 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू हो गया है।
इसके अलावा निर्यातकों और बैंकों के डॉलर की बिकवाली करने एवं अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से भी रुपया को समर्थन मिला है।
बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इसी साल तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। इसका असर भी डॉलर पर पड़ा। फेडरल रिजर्व ने कहा है कि वह दिसंबर में फिर से ब्याज दरें बढ़ा सकता है और तीन बार अगले साल और फिर एक बार 2020 में।
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की मजबूती से 72.60 पर बंद हुआ था।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here