मुंबई, 20 नवंबर: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार छठे दिन मजबूत होकर खुला। मंगलवार को यह 29 पैसे की मजबूती के साथ 71.38 पर रहा।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसकी अहम वजह विदेशी निवेश का प्रवाह लगातार होना है। साथ ही अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी रुपया को समर्थन मिला है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 71.38 पर खुला लेकिन जल्द ही और सुधार के साथ 71.38 पर पहुंच गया। चार सितंबर के बाद यह रुपया का सबसे उच्च स्तर है।
सोमवार को रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 71.67 पर बंद हुआ था।