मुंबई, 21 सितंबर (PTI) रुपये में लगातार सुधार जारी है। शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रूपया 53 पैसे और मजबूत होकर 71.84 पर खुला। इसकी प्रमुख वजह निर्यातकों और बैंकों डॉलर की बिकवाली बढ़ना है।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार व्यापार युद्ध संबंधी चिंताओं के मामूली तौर पर कमजोर होने और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपये को समर्थन मिला है।
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे की मजबूती के साथ 72.37 पर बंद हुआ था, जो मार्च 2017 के बाद उसकी एक दिन में सबसे अच्छी बढ़त थी।