मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से आज दूसरे दिन भी रुपये में तेजी जारी रही। रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे मजबूत होकर 69.58 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
मुद्रा डीलरों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से चीन और यूरोप पर अपनी मुद्राओं को कमजोर करने का आरोप लगाने तथा फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने की आलोचना करने के बाद निर्यातकों एवं बैंकों ने अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली की।
कल के कारोबारी दिन में रुपया 33 पैसे सुधर कर 69.82 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।