सदाशिवराव मंडलिक मिल की चुनाव प्रक्रिया शुरू, 25 जून 2023 को मतदान

कोल्हापुर : जिले की लोकनेते सदाशिवराव मंडलिक कागल तालुका सहकारी चीनी मिल के चुनाव का बिगुल बज गया है। मिल के लिए 21 निदेशक चुने जाने है।आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2023 से शुरू हो चुकी है। आपको बता दे की, मिल की स्थापना के बाद से मिल पर मंडलिक गुट की सत्ता है। वर्तमान में मिल का नेतृत्व सांसद संजय मंडलिक कर रहे है। मिल के लिए बोरवडे, मुरगुड, मौजे संगांव, सेनापति कापशी और कागल इन पांच विभागों से कुल 15 निदेशक चुने जाने हैं। जबकि बाकी निदेशकों का चयन संस्थान गुट, अनुसूचित जाति-जनजाति समूह, ओबीसी और दो महिला निदेशकों के रूप में किया जाना है।

मिल की चुनाव प्रक्रिया कुछ इस तरह है

आवेदन की समय सीमा 22 से 26 मई 2023 तक है। उम्मीदवारों की स्क्रूटनी 29 मई 2023 को होगी और आवेदन वापसी की प्रक्रिया 30 मई से 13 जून 2023 तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 14 जून 2023 को प्रकाशित की जाएगी। वोटिंग 25 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वोटों की गिनती 27 जून 2023 को होगी। चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में कागल-राधानगरी के प्रांतीय पदाधिकारी सुशांत बनसोडे काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here