सहारनपुर में चीनी मिलों द्वारा 1379 करोड़ से अधिक का भुगतान

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के भुगतान में सहारनपुर जिला भी आगे है। जिले की गांगनौली व गागलहेड़ी को छोड़ अन्य मिलों ने 75 प्रतिशत से अधिक का भुगतान किया है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भुगतान में इस बार भी देवबंद मिल अन्य मिलों की तुलना में सबसे आगे है। गांगनौली मिल भुगतान मामले में फिसड्डी साबित हुई है। जनपद में अभी तक औसत 74.50 फीसदी भुगतान हुआ है।

इस सीजन में जिले की छह चीनी मिलों ने 1862 करोड़ 41 लाख 53 हजार रुपये के गन्ने की खरीद की, और 1379 करोड़ 86 लाख नौ हजार रुपये का भुगतान किया हैं। देवबंद मिल 625 करोड़, शेरूमऊ मिल 291.20 करोड़, सरसावा 119.88, ननौता 182.33 व गागलहेड़ी मिल ने अभी तक 78 करोड़ भुगतान किया है, जबकि गांगनौली मिल ने सबसे कम 82.65 करोड़ भुगतान किया है। जिले की चीनी मिलों पर 472 करोड़ 37 लाख 20 हजार रुपये अब भी किसानों का बकाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here