सहारनपुर में गन्ना उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए प्रसाशन लगातार प्रयास कर रहा है। गन्ना शोध संस्थान परिषद भी इसके लिए लगातार काम कर रहा है। गन्ना शोध संस्थान परिषद की ओर से गन्ना किसानों को बीज दिया जायेगा, उसके लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी 21 तथा 22 अक्टूबर को गन्ना किसानों के लिए आयोजित होने वाले मिठास मेला का आयोजन किया जाएगा। यहाँ किसानों को गन्ना के बीज की मिनी किट वितरित की जाएगी। गन्ना विभाग द्वारा बीज वितरण के नियमों में बदलाव करते हुए इस बार मिनी किट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गन्ना शोध परिषद के प्रसार अधिकारी डॉ संजीव पाठक ने बताया कि हर साल मिठास मेले में गन्ना किसानों को नई किस्मों के मिनी गन्ना सीड किट दी जाती है, इस वर्ष पहली बार शरदकालीन मिठास मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में इस बार गन्ना किसानों को नयी प्रजाति की बीज किट वितरण की जाएगी।