सहारनपुर: कई सालों से बंद पड़ी शाकुंभरी चीनी मिल शुरु

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कई सालों से बंद पड़ी शाकुंभरी चीनी मिल ने इस साल अपना पेराई सत्र शुरू किया। शाकुंभरी शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड टोडरपुर में राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

पिछले लगभग 10 साल से बंद पड़ी गांव टोडरपुर में स्थापित शाकुंभरी शुगर मिल का रविवार को विधि विधान के साथ हवन पूजन कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।

प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि बंद पड़ी चीनी मिलों को चलाने को लेकर सरकार कृत संकल्प है। किसान हित में इन्हें पुनः संचालित कराया जा रहा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा की, “आज शाकुंभरी शुगर मिल टोडरपुर जनपद सहारनपुर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया,
माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय @myogiadityanath जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितों में सजगता के साथ, त्वरित निर्णय करते हुए , निर्णायक कार्य कर रही है, मुझे पूर्ण विश्वास है, पिछले वर्षों से मिल बन्द होने के कारण क्षेत्र के किसानों को हुई हानि को पाटने के साथ ही मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए लाभप्रद होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नरेश सैनी जी, मिल अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here