सहारनपुर: तीन चीनी मिलें शत प्रतिशत गन्ना बकाया भुगतान में विफल; जल्द भुगतान करने के निर्देश

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: जनपद में गन्ना विभाग, चीनी मिलें और किसान आगामी पेराई सीजन की तयारियों में जुट गये है, लेकिन अब भी तीन मिलें शत प्रतिशत भुगतान करने में विफल रही है। आपको बता दे, आठ में से तीन चीनी मिलों पर करीब 132 करोड़ रुपये बकाया हैं। भुगतान में हो रही देरी से गन्ना किसानों को काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गन्ना विभाग द्वारा बार बार निर्देश दिए जाने के बावजूद मिलें किसानों का भुगतान नहीं कर सकी है। भुगतान में देरी से नाराज किसान आने वाले पेराई सीजन में भुगतान में फिसड्डी चीनी मिलों को गन्ना न भेजने का मन बना रहे है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, नियमानुसार चीनी मिल में गन्ना सप्लाई करने के 14 दिनों के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान हो जाना चाहिए। इसके बाद भुगतान करने वाली चीनी मिलों को बकाया गन्ना मूल्य पर ब्याज देने का प्रावधान है। इसके बावजूद किसानों को ना तो समय पर गन्ना मूल्य भुगतान होता है और ना ही बकाया गन्ना मूल्य पर ब्याज ही मिल रहा है। जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बकाया भुगतान करने में कोताही बरत रही चीनी मिलों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने भी मिलों को जल्द बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here