यशवंतराव मोहिते कृष्णा चीनी मिल के श्रमिकों की वेतन में होगी बढोतरी: अध्यक्ष डॉ. सुरेश भोसले

सातारा: यशवंतराव मोहिते कृष्णा सहकारी चीनी मिल के अध्यक्ष डॉ. सुरेश भोसले ने ऐलान किया कि, मिल के श्रमिकों के वेतन में जल्द ही बढोतरी कि जाएगी।मिल के उन्‍नती में श्रमिकों का बडा योगदान रहा है, और हम उनका सम्मान रखेंगे। उन्होंने भरोसा दिया कि, मिल का एक भी कर्मचारी दस हजार रूपये वेतन स्तर के निचे नही होगा। 6 लाख 35 हजार चीनी बोरियों के पुजन समारोह में वो बोल रहे थे। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजारामबापू पाटील दूध संघ के निदेशक बालासाहेब पाटील उपस्थित थे।

डॉ. भोसले ने कहा कि, बाढ के कारण इस सीजन में पेराई मौसम लगभग एक महिना देरी से शुरू हुआ, जिससे किसानों के साथ साथ मिल को भी नुकसान उठाना पडा। लेकिन कई कठिन चुनौंतियों के बावजूद मिल ने पेराई मौसम में सफलता हासिल की, जिसका श्रेय किसान, श्रमिक और निदेशकों जाता है। इस अवसर पर मिल के उपाध्यक्ष जगदीश जगताप, रणजीत पाटील, बी.डी.पाटील, लिंबाजीराव पाटील, दयानंद पाटील, धोंडिराम जाधव, गुणवंत पाटील आदी मौजूद थे।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here