मुजफ्फरनगर: जिले के समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश के गवर्नर को एक ज्ञापन देकर गन्ना किसानों की आड़ में गन्ना विभाग के अधिकारियों और गन्ना माफिया के गठजोड़ का खुलासा करते हुए मांग की है कि इनके गन्ना पेमेंट को तुरंत रोका जाए।
सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सैनी ने यहां पत्रकारों से कहा कि इन माफियों के कारण गन्ना समितियां भ्रष्टाचार की चपेट में आ गई हैं। एक किसान के नाम पर मिलों में डबल सप्लाई दिखाई जा रही है। उनका कहना है कि गन्ने के एक खेत परिवार के कई सदस्यों के नाम पर दर्ज किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि गन्ना विभाग के अधिकारी और गन्ना एजेंट एक माफिया के रुप में छोटे किसानों का शोषण कर रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है पर्ची के आधार पर जिन लोगों ने गन्ना डाला है, उनके पेमेंट को रोका जाए। वार्ता में ऐसे किसानो की सूची भी जारी की गई जो फर्जी तरीके से गन्ना मिलों में सप्लाई कर रहे हैं।