लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया के मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी विधायक नरेंद्र वर्मा ने सदन में किसानों का पक्ष रखा और गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा से गन्ना बकाया के बारें में जवाब जानना चाहा।
उन्होंने कहा, सपा सरकार के दौरान गन्ना समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ा था। इसके बाद इसमें बढ़ोतरी नहीं हुई और महंगाई दर को देखते हुए गन्ना मूल्य कम से कम 400 रुपये/कुंतल होना चाहिए।
राणा ने इस पर अपने जवाब में कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों का पूरा ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में उनकी सरकार ने चीनी मिलों से गन्ना किसानों के 89 हजार करोड़ रुपये का बकाए भुगतान करवाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 और 2018-19 में किसानों के क्रमशः 99.89% और 98.69% बकाये का भुगतान हो चुका है। गन्ना किसानों के बचे पैसे भी जल्द से जल्द भुगतान करवाने की कोशिश सरकार करेगी।
राणा ने कहा की चीनी मिल बेचने और बंद करवाने वाले गन्ना किसानों के मददगार होने का दावा कर रहे हैं। इस जवाब को गलत बताते हुए सपा विधायकों ने सदन का वॉकआउट किया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.