सर्वखाप समन्वय किसान मंच की शत प्रतिशत गन्ना भुगतान की मांग जायज: सांसद हरेंद्र मलिक

शामली : सर्वखाप समन्वय किसान मंच द्वारा शुरू बेमियादी धरने और क्रमिक अनशन को सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि, सर्वखाप समन्वय किसान मंच की शत प्रतिशत गन्ना भुगतान की मांग जायज है, और वह किसानों के समर्थन में खड़े हैं। उन्होंने कहा, भुगतान में देरी से किसान आर्थिक संकट से गुजर रहे है, और सरकार भी किसानों की अनदेखी कर रही है। हम किसानों के साथ डटकर खड़े है।

सोमवार को शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय परिसर में सर्वखाप समन्वय किसान मंच के क्रमिक अनशन पर कंवरपाल, देवराज जटराणा, बिट्टू, रामपाल सिंह, भीम सिंह बैठे। बेमियादी धरने में चौधरी करण सिंह, संजीव प्रधान सिंभालका मास्टर संजीव सिलावर, विक्रम, जितेंद्र, सुरेंद्र आर्य, सुधीर, सत्य प्रकाश, बाबू राम, संजय, धर्मबीर सिंह, देवेंद्र, शमशाद आदि किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here