सातारा : शेतकरी संगठन के प्रतिनिधियों ने जिल्हाधिकारी शेखर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गन्ना दर की समस्या का समाधान निकालने के लिए किसान संगठनों के प्रतिनिधी और चीनी मिलोें के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि, खाद के दाम काफी बढ गए है। डीजल की बढती किमतों ने कृषि लागत में भी बढोतरी हुई है। किसानों को फसल का उचित दाम नही मिल रहा है। किसान अब गन्ने पर ही निर्भर है, इसिलिए गन्ना दर तय करने के लिए बैठक जरूरी है। शेतकरी संगठन के अध्यक्ष अनिल घराल और क्रांतीसिंह नाना पाटिल ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष विजय पाटिल के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने किसान संगठनों के प्रतिनिधि और चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक करने की मांग कि।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link