आजमगढ़ : बकाया भुगतान का इंतजार कर रहे सठियांव चीनी मिल के हजारों किसानों को मिल द्वारा भुगतान करने से ब्ज्दी राहत मिली है। मिल प्रबंधन ने 16 हजार 296 गन्ना किसानों के 96 करोड़ 77 लाख 48 हजार रुपये भुगतान कर दिया है। मिल प्रबंधन ने कहा की, अगले दो सेतीन दिन में किसानों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल ने वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 का गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। पिछले साल मिल ने 106 दिन में 28 लाख 41 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की थी। सठियांव चीनी मिल के महाप्रबंधक अनिल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि, जिन किसानों का कोड लॉक है, या किसी कारण से खाता नही खुला है, उनका बकाया भुगतान करना शेष रह गया है।