आजमगढ़ : गन्ना किसानों को अच्छी प्रजाती का गन्ना बीज देने के लिए सठियांव चीनी मिल इस साल 45 हजार टिशू कल्चर पौधों से गन्ना का बीज तैयार करेगी। मिल में तैयार गन्ना का बीज किसानों के लिए अक्टूबर माह से उपलब्ध हो जाएगा।अब तक किसानों को सीतापुर व देवरिया जनपद से गन्ना का बीज लाना पड़ता था। लेकिन अब किसानों का समय और पैसे दोनों बाख जायेंगें।साथ ही अच्छे बीज के इस्तेमाल से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
किसानों की सुविधा के लिए मिल परिसर में खाली डेढ़ हेक्टेयर भूमि पर बीज के लिए गन्ना की फसल लगाई जाएगी।मिल के टिशू कल्चर प्लांट से तैयार 45 हजार टीशू कल्चर पौधों से गन्ना का बीज तैयार किया जाएगा। एक टीशू कल्चर पौधे से करीब 16 से 22 बीज तैयार होंगेहों गे। चीनी मिल में गन्ना का बीज उपलब्ध होने से किसानों को उन्नतशील बीज के लिए भटकना नहीं होगा। समय से उन्हें बीज उपलब्ध हो जाएगा।