करोली : करीब डेढ़ साल पहले एनजीओ का अधिकारी बन कर आंगनबाड़ी और सरकारी विद्यालयों के पोषाहार के नाम पर ३० क्विंटल चीनी खरीद कर व्यापारी को फर्जी चेक देकर ठगने वाले शातिर ठग को आख़िरकार गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई। आरोपी के खिलाफ राजस्थान के कई थानों में दो दर्जन मामले दर्ज है।
राकेश कुमार जैन नाम के इस शख्स ने १२ मार्च २०१८ को वेदप्रकाश गुप्ता की फर्म शुभम एंटरप्रायजेस से खुद को एनजीओ का अधिकारी बताकर ३० क्विंटल चीनी खरीदी और चेक दिया था। खाते में पैसे नही होने के कारण और गलत हस्ताक्षर के कारण चेक बाउन्स हो गया, तब जैन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। उसके बाद से ही जैन फरार हुआ था, और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। फिलहाल आरोपी झालावाड़ की रामगंज मंडी के एक व्यापारी से सैंकडों पीपा घी की खरीद में धोखाधड़ी के मामले में तीन वर्ष की सजा काट रहा था। सूचना पर जैन को जयपुर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया। जैन पर लगभग २५ से ज्यादा ठगी के मामले दर्ज है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.