पीलीभीत: किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में एथेनॉल प्लांट लगाने की योजना

पीलीभीत : किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में डिस्टलरी और एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई है। यह निर्णय मंगलवार को मिल के अतिथि गृह में हुई मिल के नवनिर्वाचित संचालक मंडल की पहली बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, बैठक में 25 नवंबर से मिल का नया पेराई सत्र शुरू कराने, नए सत्र में 30 लाख क्विंटल गन्ना खरीदने, क्रय केंद्रों पर मानक के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने, किसानों की गन्ने की खेती से संबंधित समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण कराने, वंचित किसानों को घोषणा पत्र भरने के लिए प्रेरित करने समेत लगभग एक दर्जन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।

बैठक में डीएम संजय कुमार सिंह पीलीभीत से ही ऑनलाइन जुड़े रहे। इस दौरान मिल के प्रधान प्रबंधक डॉ. एचके गुप्ता, सीसीओ अवधेश कुमार, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, संचालक राकेश मित्तल, महीपाल सिंह, कामता प्रसाद वर्मा, गंगादीन वर्मा, सुरेश कुमार, मनमोहन सिंह, ब्रजपाल और मिल के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here