लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार चीनी उद्योग में ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता लाने क कोशिश कर रही है, और उनको उसमे काफी सफलता भी मिल रही है, अब गन्ने की लेनदेन प्रक्रिया में और पारदर्शिता लाने के लिए गन्ना विभाग ने मिलों में कंट्रोल रूम बनाने की पहल की है। इससे किसान गन्ने से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके आलावा गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ने की तौल की सूचना, वाजिब गन्ना मूल्य और बैंक खाता नंबर आदि की सूचना किसानों को उनके मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे किसानों को अपने तौल एवं गन्ना मूल्य की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। जिसमें गन्ने से संबंधी वरिष्ठ अधिकारी को तैनात किए जाएंगे। जिससे किसानों को अपनी गन्ना आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में सुविधा होगी। प्रत्येक क्रय केंद्र पर फ्लैक्स/आयरन बोर्ड पर क्षेत्रीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर एवं गन्ना आयुक्त कार्यालय के कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1800-1213203 अनिवार्य रूप से उचित स्थान पर प्रदर्शित किया जाएगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.