एसडीएम का चीनी मिल में छापा, अवैध बालू भंडारण पकड़ा गया

लखीमपुर खीरी: गोविंद चीनी मिल में एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी में अवैध बालू भंडारण पकड़ा गया। इस छापेमारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। आपको बता दे की, जिले के धौरहरा क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए एसडीएम राजेश कुमार ने बुधवार को खनन अधिकारी के साथ गोविंद शुगर मिल में छापा मारा। चीनी मिल परिसर में 657 घन मीटर अवैध बालू भंडारण पकड़ा गया।चीनी मिल के अधिकारी बालू भंडारण से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जिस पर एसडीएम राजेश कुमार ने रिपोर्ट जिलाधिकारी सहित खनन विभाग को सौंप दी।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, गोविंद चीनी मिल में जुवारी ग्रुप की ओर से डिस्टलरी बनाने का काम चल रहा है। यहां ठेकेदार बिना रॉयल्टी के अवैध बालू खनन कर चीनी मिल परिसर में ही भंडारण कर रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार से की थी। शिकायत पर एसडीएम ने खनन अधिकारी के साथ छापेमारी की तो अवैध खनन कर भंडारण की गई बालू पकड़ी। एसडीएम ने अवैध खनन कर रहे ऐरा गांव निवासी शिवपाल गौतम के विरुद्ध परिवाद दर्ज कराने के निर्देश जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here