उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पदान 100 लाख टन तक पहुंच गया है। राज्य में पेराई सीजन 2021-22 समाप्ति की ओर है और चीनी उत्पादन पिछले सीजन के मुकाबले कम है।
सरकारी आकड़ों के मुताबिक, 02 मई 2022 तक राज्य की चीनी मिलों ने 979.61 लाख टन गन्ना पेराई कर 99.22 लाख टन चीनी उत्पादन किया। और वही भुगतान के मामलें में अब तक 23,815.42 करोड़ रूपये का यानी 73.13 प्रतिशत भुगतान हुआ है। पिछले सीजन राज्य में 1027.50 लाख टन गन्ना पेराई कर 110.59 लाख टन चीनी उत्पादन किया गया था।
पिछले पेराई सत्र का लगभग शत प्रतिशत भुगतान हो चूका है और अभी प्रशासन चालु पेराई सत्र का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।
आपको बता दे, देश में इस सीजन रिकॉर्ड चीनी निर्यात और उत्पादन हुआ है। चीनी उत्पादन में अधिक वृद्धि महाराष्ट्र राज्य में देखि गई है।