उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन हुआ खत्म; अब तक हुआ 80.89 प्रतिशत गन्ना भुगतान

उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन 2022-23 खत्म हो चूका है और चीनी उत्पादन 105.41 लाख टन हुआ है। सीजन समाप्ति के साथ गन्ना भुगतान के मामले में सरकार के प्रयत्न से चीनी मिलें समय से भुगतान करने की कोशिश करने में जुट गई है।

सरकारी आकड़ों के मुताबिक, 20 जून 2023 तक राज्य की चीनी मिलों ने 1,098.31 लाख टन गन्ना पेराई कर 105.41 लाख टन चीनी उत्पादन किया। और वही भुगतान के मामलें में अब तक 30,749.23 करोड़ रूपये का यानी 80.89 प्रतिशत भुगतान हुआ है। पिछले सीजन राज्य में 1016.26 लाख टन गन्ना पेराई कर 101.98 लाख टन चीनी उत्पादन किया गया था।

वर्तमान सरकार द्वारा पेराई सत्र 2021-22 में रू.35,154.56 करोड़, पेराई सत्र 2020-21 में रू.33,009.78 करोड़, पेराई सत्र 2019-20 में रू.35,898.85 करोड़, 2018-19 में रू.33,048.06 करोड़, 2017-18 के रू.35,444.06 करोड़ का भुगतान कराने के साथ-साथ गत पेराई सत्रों का रू.10,666.69 करोड़ सहित अब तक कुल रू.2,13,971.23 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान कराया जा चूका है।

सरकारी आकड़ों को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here