पुणे: महाराष्ट्र में पेराई सीजन समाप्त हो चूका है और चीनी मिलें गन्ना भुगतान (FRP) में भी तेजी कर रही है।
चीनी आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि, चालू चीनी सीजन में 210 चीनी मिलों ने पेराई में भाग लिया था और 101 मिलों ने शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। 80 मिलों ने 80 से 99 प्रतिशत भुगतान किया है। 19 मिलों ने 60 से 79.99 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया है। 10 मिलों ने 0 से 60 प्रतिशत तक गन्ना भुगतान किया है।
राज्य में इस सीजन 33278 करोड़ रूपये में से 32979 करोड़ रूपये का भुगतान (99.10 प्रतिशत) किया जा चूका है।
इस सीजन राज्य में 1052 लाख टन गन्ना पेराई कर 105 लाख टन चीनी उत्पादन किया गया है।
राज्य में 8 चीनी मिलों को RRC जारी की गई है और उत्तर प्रदेश के मुकाबले महाराष्ट्र ने गन्ना भुगतान में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।