पुणे: महाराष्ट्र में पेराई सीजन तेजी से चल रहा है और साथ ही साथ चीनी मिलें भुगतान भी समय पर कर रही है।
चालू चीनी सीजन में गन्ने की पेराई कर रही करीब 189 चीनी मिलों ने किसानों को उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) का 82 प्रतिशत भुगतान किया है।
चीनी आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि, इन मिलों ने 15 दिसंबर तक 236.69 लाख टन गन्ने की पेराई की है और 7,407.20 करोड़ रुपये एफआरपी देना था। इसमें से किसानों को 6,075.23 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया है। 69 मिलों ने 100 प्रतिशत एफआरपी का भुगतान किया है, जबकि 21 मिलों ने 80 से 99 प्रतिशत के बीच एफआरपी का भुगतान किया है।