शामली : 2020 -2021 पेराई सत्र पर covid -19 का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारें और गन्ना विभाग हर मुमकिन कोशिशों में जुटा है। इसी के चलते सीजनल गन्ना कर्मचारियों को पेराई सत्र के संचालन के लिए बुलाने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। बीमार कर्मचारियों को आइसोलेट किया जाएगा, ताकि उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाए और अन्य कर्मचारी भी सुरक्षित रहें।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि, शामली जिले की गन्ना समिति कार्यालयों, चीनी मिल गेटों व क्रय केंद्रों पर सभी कर्मियों को थर्मल स्क्रीनिंग कराने, पर्याप्त मात्रा में साबुन, पानी और सैनिटाइज की व्यवस्था कराने हेतु चीनी मिलों व समितियों को भी निर्देश जारी किए गए है। साथ ही फैलाव को रोकने के लिए कड़ाई से पालन कराने को कहा गया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.