यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
मुंबई 29 मई (UNI) अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच धातु, ऑटो एवं बैंकिंग समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार की तीन दिन की तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 247.68 अंक की गिरावट के साथ 39,502.05 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.65 अंक की गिरावट के साथ 11,861.10 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और भारतीय स्टेट बैंक में हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स गिरावट में 39,714.27 अंक पर खुला। बाजार में अंतिम पहर में हुई तेज बिकवाली हुई। कारोबार के दौरान यह 39,767.93 अंक के दिवस के उच्चतम और 39,420.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.62 प्रतिशत गिरकर 39,502.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से नौ कंपनियां हरे निशान में और 23 लाल निशान में रहीं।
निफ्टी भी गिरावट के साथ 11,905.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11,931.90 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,836.80 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,861.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 14 कंपनियां बढ़त में और 35 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.83 प्रतिशत यानी 125.76 अंक की गिरावट में 15,001.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत यानी 85.74 अंक की गिरावट में 14,934.25 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,724 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,061 में तेजी और 1,503 में गिरावट रही जबकि 160 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।