मुंबई। सोमवार को शेयर बाजार भारी उलटफेर का गवाह बना। इक्विटी सूचकांकों में बड़ी गिरावट आई और देर से हुए सौदों ने पूरे दिन के लाभ को उलटते हुए इसे लगातार सातवें कारोबारी सेशन में लाल निशान में बंद होने पर मजबूर किया। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स करीब 1,300 अंकों की गिरावट दर्ज करते हुए अंत में 153 अंक (0.40 प्रतिशत) नीचे 38,144 पर बंद हुआ; जबकि एनएसई निफ्टी 69 अंक (0.62 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 11,133 पर बंद हुआ।
आरंभ में सेंसेक्स ने इंडेक्स में 750 अंक से ज्यादा की मजबूती के साथ सकारात्मक शुरुआत की और निफ्टी भी 11,400 के स्तर से ऊपर ही था। लेकिन देश में कोरोनावायरस (कोविड -19) के मामले पाए जाने की खबर ने जल्द ही दोनों सूचकांकों को लाल कर दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार को वैश्विक बिकवाली के बीच सेंसेक्स ने अपने इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट दर्ज की थी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.