मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) शुरुआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा गिर गया। वहीं निफ्टी भी 10,600 अंक से नीचे चला गया।
ब्रोकरों के अनुसार इसकी अहम वजह राज्य विधानसभा चुनावों के परिणाम से पहले आए एक्जिट पोल की वजह से निवेशकों का सावधानी भरा रुख है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा है। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 551.74 अंक यानी 1.55 प्रतिशत घटकर 35,121.51 अंक पर चल रहा है।
शुक्रवार को सेंसेक्स 35,673.25 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 172.95 अंक यानी 1.62 प्रतिशत गिरकर 10,520.75 अंक पर चल रहा है।