यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
मुंबई, 23 मई (UNI) लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में केन्द्र में मोदी सरकार के फिर से सत्तारूढ़ होने के संकेतों से शेयर बाजारों ने गुरुवार को लंबी छलांग लगायी। सेंसेक्स 40 हजार एनएसई 12 हजार के पार निकल गये।
कारोबार की शुरुआत से मजबूत खुला सेंसेक्स फिलहाल 891.16 अंक की जोरदार तेजी के साथ 40001.37 अंक पर कारोबार कर रहा है। एनएससी 267.60 अंक की तेजी के साथ 12005.50 अंक पर है।
लोकसभा चुनावों में 542 सीटों के शुरुआती रुझानों में भाजपा 291 और कांग्रेस 51 सीटाें पर आगे चल रही है। भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी भी अच्छी बढ़त बनाये हुए है।