मुंबई, 23 अगस्त (भाषा) रुपये में कमजोर रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुले। लेकिन जल्द ही दोनों में अस्थिरता का रुख देखा गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह के कारोबारी सत्र में 22.84 अंक यानी 0.06% गिरकर 38,262.91 पर स्थिर हुआ।
हालांकि इससे पहले यह 201.88 अंक यानी 0.52% की तेजी के साथ 38,487.63 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था और अपने 21 अगस्त 38,402.96 अंक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
पिछले तीन सत्र के कारोबार में इसमें 622.19 अंक की बढ़त दर्ज की गई है। कल बकरीद के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे।
सुबह दस बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,572.45 अंक पर स्थिर हुआ।
हालांकि शुरुआती कारोबार में यह भी 11,600 अंक के स्तर को पार कर गया था। यह 49.80 अंक यानी 0.43% चढ़कर 11,620.70 अंक के उच्च स्तर पर खुला था। इससे पहले 21 अगस्त को दिन में कारोबार के दौरान यह 11,581.75 अंक के उच्च स्तर पर गया था।
ब्रोकरों के अनुसार रुपये के कमजोर रुख और एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेतों के चलते निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा। इसलिए शेयर बाजार में रुख उतार-चढ़ाव भरा देखा गया।
इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच की व्यापार वार्ता को लेकर भी निवेशकों के बीच धारणा सावधानी भरी रही।
हालांकि आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 254.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे है। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 197.87 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की है।