मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) खुदरा मुद्रास्फीति में सकारात्मक रुख के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 185 अंक का सुधार देखा गया। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से यह 37,829.83 अंक पर खुला है।
हालांकि एशियाई बाजारों का रुख मिश्रित रहा। इसके अलावा टाटा स्टील जैसी ब्लूचिप कंपनियों के बेहतर परिणामों ने भी बाजार को समर्थन दिया।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 184.93 अंक यानी 0.49% सुधरकर 37,829.83 अंक पर खुला।
कल सेंसेक्स में 379.47 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.25 अंक यानी 0.31% की बढ़त के साथ 11,392 अंक पर खुला है।
ब्रोकरों के अनुसार मुद्रास्फीति के नवीनतम आंकड़ों से घरेलू अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावना जगी है जिससे बाजार में धारणा मजबूत रही। संभावना है कि पांच अक्तूबर को आने वाली अगली मौद्रिक समीक्षा में भारतीय रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दरों को ना बढ़ाएं। जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 4.17% रही है जो पिछले नौ महीने का निम्न स्तर है।
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 216.29 करोड़ रुपये की शेयर खरीद की जबकि विदेशी निवेशकों ने 971.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
टाटा स्टील का शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून अवधि में दोगुना बढ़कर 1,933.80 करोड़ रुपये रहा है।
भाषा शरद शोभना