मुंबई, 28 अगस्त (PTI) शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा मारुति सुजुकी के शेयरों में सतत लिवाली से बाजार में तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 202.52 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,896.63 अंक के नए रिकॉर्डस्तर पर बंद हूआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.55 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ पहली बार 11,700 अंक के पार 11,738.50 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका और मेक्सिको के बीच व्यापार करार से निवेशकों में उत्साह था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका-मेक्सिको करार की वजह से वैश्विक बाजारों में तेजी रही जिससे घरेलू शेयर बाजार भी नई ऊंचाई पर पहुंच गए।’’ अमेरिका-मेक्सिको करार के बाद वॉल स्ट्रीट के एक और रिकॉर्ड बनाने से अन्य एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती का रुख रहा। अगस्त माह के डेरिवेटिव निपटान से पहले भागीदारों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार की तेजी को समर्थन मिला। धातु, ऊर्जा, वाहन और बिजली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचे। सेंसेक्स की कपनियों में अडाणी पोर्ट्स और वेदांता सबसे अधिक 2.2 प्रतिशत चढ़ गए। खुले तेल एवं गैस क्षेत्र की पहली नीलामी में वेदांता को 55 में से 41 ब्लॉक मिले हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 1,300 रुपये के स्तर को पार कर 1,323 रुपये के उच्चस्तर पर पहुंचा। अंत में यह 2.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,318.20 रुपये पर बंद हुआ। अन्य कंपनियों में टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोटक बैंक, कोल इंडिया, टीसीएस, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर यस बैंक का शेयर 3.07 प्रतिशत टूट गया। एसबीआई में 1.07 प्रतिशत का नुकसान रहा। हिंद यूनिलीवर, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी लि., इंडसइंड बैंक, बजाज आटो, विप्रो, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड तथा सनफार्मा में भी नुकसान रहा। बीएसई स्मॉलकैप 0.36 प्रतिशत चढ़ा। स्मॉलकैप में हालांकि 0.35 प्रतिशत की गिरावट आई। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 0.28 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.06 प्रतिशत चढ़ा। शंघाई कम्पोजिट में 0.10 प्रतिशत की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 252.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,117.24 करोड़ रुपये की लिवाली की।
Recent Posts
Daily Sugar Market Update By Vizzie – 22/02/2025
ChiniMandi, Mumbai: 22nd Feb 2025
Domestic Market
Domestic sugar prices were stable
After two sessions of rise, domestic sugar prices were reported to be stable across the...
‘गुरुदत्त शुगर्स’ने रक्तदान चळवळीतून माणुसकीचे नाते जोडले : आ. राहुल आवाडे
कोल्हापूर : गुरुदत्त शुगर्सने कारखाना परिसरामध्ये रक्तदान शिबिरातून सामाजिक कार्य करत माणुसकीचे नाते जोडण्याचे काम गुरुदत्त परिवाराने केल्याचे गौरवोद्गार आ. डॉ. राहुल आवाडे यांनी...
सोलापूर : जिल्ह्यातील साखर कारखान्यांनी थकवली ६७५ कोटींची एफआरपी
सोलापूर : सोलापूर जिल्ह्यातील २५ साखर कारखान्यांनी ऊस उत्पादक शेतकऱ्यांचे सुमारे ६७५.६४ कोटी रुपये थकवले आहेत. जिल्ह्यातील गळीत हंगाम आता अंतिम टप्प्यात आला आहे....
भारत की जीडीपी वृद्धि Q2 FY 25 में 5.4 प्रतिशत से बढ़कर Q3 FY...
नई दिल्ली : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में...
‘वाघलवाडा’तर्फे पाच लाख मेट्रिक टन गाळप, कार्यक्षेत्रातील सर्व ऊस तोडणार : संदीप पाटील-कवळे
नांदेड : जिल्ह्यातील ऊस उत्पादक शेतकरी व कर्मचाऱ्यांमुळे आजपर्यंत व्हीपीके गूळ पावडर कारखाना (प्रयागनगर, सिंधी), एम.व्ही. के. साखर कारखाना (कुसुमनगर, वाघलवाडा) आणि डॉ. शंकरराव...
भारताचा जीडीपी विकासदर आर्थिक वर्षाच्या तिसऱ्या तिमाहीत ६.२ टक्के होण्याची शक्यता : युनियन बँक...
नवी दिल्ली : आर्थिक वर्ष 2024 – 25 च्या तिसऱ्या तिमाहीत भारताचा आर्थिक विकासदर वेग पकडण्याची अपेक्षा असून जीडीपी वाढ दर 6.2 टक्के राहण्याचा...
ઉત્તર પ્રદેશ વિધાનસભામાં ખાંડ મિલના વિસ્તરણનો મુદ્દો ગુંજ્યો
મેરઠ: ઉત્તર પ્રદેશ વિધાનસભામાં ખાંડ મિલના વિસ્તરણનો મુદ્દો ગાજ્યો હતો . સપા ધારાસભ્યએ ખાંડ મિલના વિસ્તરણ અંગે ગૃહનું ધ્યાન દોરવાનો પ્રયાસ કર્યો. તમને જણાવી...