पेराई सत्र 2022-23: लखीमपुर खीरी में सात चीनी मिलें शुरू

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: जिले में पेराई सत्र 2022-23 ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक कुल नौ चीनी मिलों में सात चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू हो गया। ऐरा, अजबापुर और गुलरिया, गोला, पलिया, कुंभी और खंभारखेड़ा में पेराई सत्र शुरू हुआ है। अब केवल संपूर्णानगर और बेलरायां चीनी मिल शुरू होने का इंतजार है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिलें शुरू होने से किसान भी काफी खुश है। गुलरिया में बलरामपुर समूह की चीनी मिल में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम गोला अनुराग सिंह, यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह, महाप्रबंधक वाणिज्य तुषार अग्रवाल ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। गोविंद मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ विधायक विनोद शंकर अवस्थी और अधिशाषी अध्यक्ष आलोक सक्सेना ने किया। पगगवां में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टलरी यूनिट अजबापुर में मुख्य अतिथि सांसद रेखा अरुण वर्मा और एसडीएम मोहम्मदी पंकज श्रीवास्तव ने किसानों को सम्मानित कर पेराई सत्र का प्रारंभ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here