शाहाबाद : हरियाणा में गन्ना पेराई सीजन अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है, कई मिलों ने अपना पेराई कार्य बंद कर दिया है, जबकि कई मिलों ने अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत गन्ने की पेराई करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। शाहाबाद चीनी मिल ने भी गन्ने का सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे की मदद से मिल के क्षेत्र के सभी गन्ने की पेराई करने में मदद मिलेगी।
जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के प्रबंध निदेशक सतिद्र सिवाच ने बताया कि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल ने 28 फरवरी तक का गन्ने का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है। यह भुगतान कुल 151.84 करोड़ रुपये है, कुल भुगतान का 77 प्रतिशत है। उन्होंने दावा किया कि, यह भुगतान प्रदेश भर भी सभी सहकारी चीनी मिलों में सबसे अधिक है। मिल ने 56.15 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करके 5.55 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।