शाहाबाद चीनी मिल का इथनॉल प्लांट जनवरी से होगा शुरू …

कुरुक्षेत्र: शाहाबाद सहकारी चीनी मिल में आगामी गन्ना पेराई सत्र 2020-21 की तैयारियां शुरू है। आगामी पिराई सत्र में 80 लाख क्विंटल गन्ना पेराई कर आठ लाख 80 हजार क्विटल चीनी उत्पादन होने का अनुमान जताया जा रहा है। मिल के नवनियुक्त मैनेजिग डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि, मिल परिसर में 99 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 60 केएलपीडी उत्पादन क्षमता वाला इथेनॉल प्लांट 21 जनवरी 2021 तक शुरू हो जायेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा की, इससे मिल को तो वित्तीय लाभ होगा, साथ ही साथ गन्ना उत्पादक किसानों को समय पर गन्ना भुगतान हो पायेगा। मिल के को-जैनरेशन प्लांट से भी अनुमानित 22-23 करोड़ रुपये की बिजली निर्यात करने का लक्ष्य है। किसानों को समय पर भुगतान के लिए मिल प्रतिबद्ध है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here