शामली : कोरोना वायरस के संकट ने कई लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। हजारों लोगों को काम न मिलने की वजह से भूखे पेट सोना पड रहा है। ऐसे ही कुछ जरूरतमंद लोगों को राहत देने का प्रयास उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने किया है। गन्ना राणा ने जरूरतमंद लोगों को राशन किट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप हम निरंतर गरीबों की मदद के लिए खडे हैं। प्रदेश के किसी भी परिवार पर खाद्यान्न संकट नहीं आने दिया जाएगा।
शामली कलक्ट्रेट परिसर में मंत्री राणा ने लोंगों को राशन किट वितरित की। इस कीट में प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली सामग्री, मास्क व चप्पल भी शामिल है। राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी का डटकर मुकाबला कर रही हैे। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान सभी को केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। इस अवसर विधायक तेजेंद्र निर्वाल, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी जसजीत कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र तोमर आदि मौजूद रहे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.