शामली: गन्ना भुगतान को लेकर जिला प्रशासन सख्त

शामली : उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान को लेकर राज्य सरकार और गन्ना विभाग काफी सख्त हुआ है। किसानों को जल्द से जल्द भगतन करने के लिए गन्ना विभाग मिलों पर कड़ी कार्रवाई करने के मुड़ में दिखाई दे रहा है। शामली जनपद की बात की जाये तो जनपद में किसानों को अब तक शत प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ है।

abpLive में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों द्वारा बार बार मांग करने के बावजूद मिलें समय पर भुगतान करने में नाकाम साबित हो रही है। भारतीय किसान यूनियन समेत तमाम किसान संगठन बकाया भुगतान के लिए आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का बकाया भुगतान को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को सख्त चेतावनी देते हुए आगामी गन्ना सीजन के चालू होने से पहले किसानों का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए। इस बैठक में जनपद की तीनों चीनी मिलों थानाभवन, शामली, ऊन के प्रतिनिधि समेत गन्ना अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here